सेंसेक्स में 429 अंक का उछाल, निफ्टी में 133 प्वाइंट की तेजी; वोडाफोन-आइडिया का शेयर 40% चढ़ा

शेयर बाजार में पिछले चार सत्रों की गिरावट के बाद बुधवार को तेजी आई। सेंसेक्स 428.62 अंक की बढ़त के साथ 41,323 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 133.40 प्वाइंट ऊपर 12,125.90 पर कारोबार खत्म किया। वोडाफोन-आइडिया के शेयर में 40% उछाल आया। एनएसई पर शेयर 1.20 रुपए की बढ़त के साथ 4.20 रुपए पर बंद हुआ। शेयर में अचानक आई तेजी पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने कंपनी से सफाई मांगी है। दूसरी ओर ऐसी रिपोर्ट है कि एजीआर मामले में बकाया राशि की वजह से सरकार वोडाफोन-आइडिया की बैंक गारंटी नहीं भुनाएगी। इस रिपोर्ट से कंपनी के शेयर में खरीदारी बढ़ गई।


एनएसई पर फार्मा इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2.32% तेजी
सेंसेक्स के 30 में से 21 और निफ्टी के 50 में से 38 शेयर फायदे में रहे। एनएसई पर सभी 11 सेक्टर इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। फार्मा इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2.32% उछाल आया। मीडिया इंडेक्स 1.94% ऊपर बंद हुआ।


निफ्टी के टॉप-5 गेनर





























शेयरबढ़त
इन्फ्राटेल7%
ग्रासिम4.41%
कोल इंडिया3.46%
जी एंटरटेनमेंट2.81%
हिंदुस्तान यूनीलीवर2.76%

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

























शेयरगिरावट
टाटा मोटर्स2.17%
जेएसडब्ल्यू स्टील1.40%
सन फार्मा1.32%
टीसीएस0.98%

Popular posts
पोलारिस का स्पोर्ट्समेन 570 ट्रैक्टर लॉन्च, 680 किलो तक का भार खींचने में सक्षम, कीमत 7.99 लाख रुपए
बैंकों के अकाउंटिंग इयर को फाइनेंशियल इयर के साथ शुरू करने की सिफारिश, बोर्ड ने सरकार को प्रस्ताव भेजा
लीक हुई श्याओमी के फोल्डेबल फोन की पेटेंट इमेज, डिस्प्ले का सिर्फ छोटा-सा हिस्सा ही फोल्ड होगा, रियर-फ्रंट दोनों के लिए एक ही कैमरा सेटअप
Image
हुंडई ने पेश की इलेक्ट्रिक कार प्रोफेसी; स्टीयरिंग व्हील की जगह जॉय स्टीक और स्वच्छ हवा के लिए एयर प्यूरिफायर मिलेगा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 25 फरवरी को दिल्ली में देश के प्रमुख उद्योगपतियों से मिलेंगे