SARKARI NAUKARI / यूपीएससी ने एनडीए के लिए मांगे आवेदन, आर्मी के लिए कुल 208 पदों पर होगी भर्तियां

एजुकेशन डेस्क. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने एनडीए/ एनए (I) 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें रिक्तियों की कुल संख्या 418 है। जिसमें आर्मी के लिए 208 पद, नेवी के लिए 42 पद, एयर फोर्स की 120 रिक्तियों सहित 48 पद नेवी कैडेट इंट्री स्कीम के लिए भी है। इन पदों के अनुरूप योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 28 जनवरी, 2020 तक ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।


शैक्षणिक योग्यता
आर्मी के लिए 10+2 की 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना अनिवार्य है। एयर फोर्स और नेवी के लिए 10+2 की 12वीं या समकक्ष परीक्षा फिजिक्स और मैथ सब्जेक्ट के साथ पास हों। रिजल्ट की प्रतिक्षा कर रहे छात्र भी आवेदन करने के पात्र होंगे। 


आयु सीमा
आवेदक का जन्म 2 जुलाई, 2001 से पहले और 1 जुलाई, 2004 के बाद नहीं हुआ हो। 


आवेदन शुल्क
शुल्क के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी आवेदकों को शुल्क भुगतान में छूट प्रदान की गई है। 


चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन, फिजिकल व मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।


Popular posts
पोलारिस का स्पोर्ट्समेन 570 ट्रैक्टर लॉन्च, 680 किलो तक का भार खींचने में सक्षम, कीमत 7.99 लाख रुपए
बैंकों के अकाउंटिंग इयर को फाइनेंशियल इयर के साथ शुरू करने की सिफारिश, बोर्ड ने सरकार को प्रस्ताव भेजा
लीक हुई श्याओमी के फोल्डेबल फोन की पेटेंट इमेज, डिस्प्ले का सिर्फ छोटा-सा हिस्सा ही फोल्ड होगा, रियर-फ्रंट दोनों के लिए एक ही कैमरा सेटअप
Image
हुंडई ने पेश की इलेक्ट्रिक कार प्रोफेसी; स्टीयरिंग व्हील की जगह जॉय स्टीक और स्वच्छ हवा के लिए एयर प्यूरिफायर मिलेगा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 25 फरवरी को दिल्ली में देश के प्रमुख उद्योगपतियों से मिलेंगे